उदयपुर हत्याकांड: एनआईए ने राजस्थान में 9 जगहों पर छापेमारी की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के मामले में राजस्थान के नौ स्थानों पर तलाशी ली। उदयपुर के मालदास स्ट्रीट स्थित उसकी दुकान पर धारदार हथियारों से लैस दो हमलावरों ने दर्जी की हत्या कर दी।
मामला शुरू में 29 जून को राजस्थान के उदयपुर के धनमंडी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। एनआईए ने फिर से मामला दर्ज किया था और जांच अपने हाथ में ले ली थी। मंगलवार को मामले में आरोपी और संदिग्धों के परिसरों में की गई तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस (मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड) और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 July 2022 10:30 PM IST