केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड मामलों की समीक्षा की, एनसीआर रीजन में लगातार बढ़ रही है संक्रमण दर, दक्षिण दिल्ली में संक्रमण दर सबसे अधिक
- समय रहते सख्ती बरतने की जरूरत
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के कोविड़ संक्रमण मामलों की सात सौ से अधिक जिलों की समीक्षा की है। इसम समीक्षा में पाया गया है कि कोविड़ संक्रमण की दर एनसीआर रीजन में लगातार बढ़ रही है। आपको बता दें 15 से 21 अप्रैल के बीच जब देश के कई जिलों की समीक्षा की गई तो उसमें पता चला कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम और गौतमबुद्ध नगर में साप्ताहिक संक्रमण दर 12 फीसदी से अधिक पाई गई है। जिसके चलते इन इलाकों को अति संवेदनशील घोषित कर दिया है। कोविड संक्रमण की बढ़ती दर पर समय रहते सख्ती नहीं बरती तो संक्रमण में एक बार फिर उछाल देखने को मिल सकता है। जिसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते है।
सैंपल संक्रमित रेट
गुरुग्राम में 12 फीसदी
गौतमबुद्ध नगर में 12 फीसदी
फरीदाबाद में 7.20 फीसदी
गाजियाबाद में 2.19 फीसदी
दिल्ली के छह जिले समेत आधा एनसीआर रेड जोन में पहुंच गये है।यहां बीते 3 हफ्ते से संक्रमण केस की संख्या निरंतर बढ़ रही है। जो देश के अन्य इलाकों में भी पहुंच रहे है। गंभीर स्थिति में दिल्ली से सटे नौ जिलों में सप्ताह के दौरान औसतन 15 फीसदी से ज्यादा सैंपल संक्रमित मिले हैं। जिन्हें कोविड प्रबंधन अतिसंवेदनशील रेड जोन में है।
दिल्ली में संक्रमण दर
उत्तर पश्चिम में 7.31 फीसदी
पश्चिमी दिल्ली में 6.80 फीसदी
दक्षिण पश्चिम में 5.85 फीसदी
मध्य दिल्ली में 5.79 फीसदी
नई दिल्ली में 5.12 फीसदी
दक्षिण दिल्ली में संक्रमण दर सबसे अधिक
दिल्ली की रिपोर्ट के अनुसार यहां 11 में से छह जिले संवेदनशील हैं। इनमें सबसे ज्यादा दक्षिणी दिल्ली है जहां एक सप्ताह के दौरान 8.75 फीसदी नमूने संक्रमित मिले हैं। यूपी के जिलों से सटे दिल्ली के जिलों पूर्वी दिल्ली, शाहदरा और उत्तर पूर्वी दिल्ली में जिला प्रशासन को आरटी पीसीआर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
Created On :   23 April 2022 8:24 AM IST