यूपी : सोनभद्र में 2 पत्रकारों को मारी गोली
डिजिटल डेस्क, सोनभद्र । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के एक रेस्तरां में दो पत्रकारों को गोली मार दी गई।
घटना गुरुवार देर शाम हुई और दोनों पत्रकारों को बीएचयू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ितों की पहचान श्याम सुंदर पांडे और लड्डू पांडे के रूप में की गई है, दोनों की उम्र लगभग तीस साल है।
सोनभद्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनोद कुमार सिंह ने कहा कि दो पत्रकार श्याम सुंदर पांडे और लड्डू पांडे कलियारी बाजार स्थित एक रेस्तरां में चाय पीने गए थे।
एएसपी ने कहा, इस बीच, दो अज्ञात बदमाश बाइक पर आए और दोनों पत्रकारों पर दो से तीन राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। घटना से दहशत फैल गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
एएसपी सिंह ने कहा कि दोनों को पहले वैनी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल और आगे बीएचयू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सिंह ने शुक्रवार को कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं, जल्द ही हम पीड़ित पत्रकारों का बयान भी दर्ज करेंगे।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   15 July 2022 9:00 AM IST