उप्र : धनुषधारी मंदिर से अष्टधातु की 5 मूर्तियां चोरी

UP: 5 idols of Ashtadhatu stolen from Dhanushdhari temple
उप्र : धनुषधारी मंदिर से अष्टधातु की 5 मूर्तियां चोरी
उप्र : धनुषधारी मंदिर से अष्टधातु की 5 मूर्तियां चोरी

महोबा, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में सुगिरा गांव के पांच सौ साल पुराने धनुषधारी मंदिर से मंगलवार रात करोड़ों रुपये कीमत की अष्टधातु की पांच मूर्तियां चोरी हो गई हैं।

कुलपहाड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अभिमन्यु सिंह यादव ने बुधवार को बताया कि सुगिरा गांव के करीब पांच सौ साल पुराने धनुषधारी मंदिर के पुजारी कमलापति दीक्षित ने बुधवार सुबह अष्टधातु से बनी भगवान विष्णु की एक बड़ी मूर्ति और राम, सीता, लक्ष्मण व दुर्गा देवी की छोटी मूर्तियों के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पुजारी के हवाले से उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम आरती के समय सभी मूर्तियां मंदिर में थीं। आरती के बाद पुजारी मंदिर का ताला बंद कर अपने घर चला गया और सुबह की आरती के लिए जब मंदिर आया, तब ताला टूटा पड़ा था और मूर्तियां गायब थीं।

सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चोरी गई मूर्तियों की कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Created On :   25 Dec 2019 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story