योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी

By - Bhaskar Hindi |18 Aug 2017 6:22 PM IST
योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी
डिजिटल डेस्क,लखनऊ। दिल्ली पुलिस को एक अनजान फोन कॉल आया है, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामलें की जांच यूपी के Anti terrorism Squad (ATS) को सौंप दी गई है।
पुलिस के एडीशनल डीजी आनंद कुमार ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि किसी अनजान शख्स ने voice over internet protocol (VOIP) से फोन किया था। ऐसे कॉल को ट्रेस नहीं किया जा सकता। दिल्ली पुलिस के एक ड्यूटी ऑफिसर को पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर 3 बजे एक लैंड लाइन नंबर से फोन आया था। इसमें फोन करने वाले ने बस इतना ही कहा, "आपके पास योगी आदित्यनाथ को बचाने के लिए केवल 1 घंटा ही है "और फोन रख दिया दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी इस मामलें की जांच कर रही है।
Created On :   18 Aug 2017 6:50 PM IST
Next Story