उप्र : होटल के कमरे में फांसी से लटका मिला बुलंदशहर के युवक का शव
- उप्र : होटल के कमरे में फांसी से लटका मिला बुलंदशहर के युवक का शव
फतेहपुर, 12 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर शहर के रेलवे स्टेशन के पास एक होटल के कमरे में पुलिस को रविवार सुबह बुलंदशहर जिले के एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है।
नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) कपिल देव मिश्रा ने रविवार को बताया, बुलंदशहर जिले के मोहना निवासी युवक सचिन (24) पुत्र योगराज सिंह का शव स्टेशन के पास पुष्पराज होटल के कमरा संख्या-204 में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है।
होटल के मैनेजर संजीव कुमार के हवाले से उन्होंने बताया, युवक शनिवार रात नौ बजे होटल पहुंचा था। रविवार सुबह कई बार दरवाजा खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला, तब पुलिस को सूचना दी गई।
सीओ ने बताया, दरवाजा तोड़कर देखा गया तो युवक पंखे की हुक से फांसी के फंदे से लटका हुआ था और कमरे में एक शराब की खाली बोतल और जहरीले पदार्थ की शीशी भी मिली है। ऐसा लगता है कि युवक ने शराब के साथ जहर भी पिया और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी।
मिश्रा ने बताया, युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, और उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा, तभी मौत के असली कारणों का पता चलेगा।
Created On :   12 Jan 2020 6:00 PM IST