उप्र : रेल-पुल के नीचे युवक का शव मिला
- उप्र : रेल-पुल के नीचे युवक का शव मिला
बांदा, 2 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत केन नदी के रेल-पुल के नीचे गुरुवार को खून से लथपथ एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि गुरुवार सुबह खून से लथपथ एक युवक का शव केन नदी के रेल पुल के नीचे से बरामद हुआ है, जिसकी पहचान शिवम यादव (22) निवासी कंचन पुरवा शहर कोतवाली बांदा के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से बीमार युवक शिवम बुधवार शाम से अपने घर से गायब था। प्रथम ²ष्टया ऐसा लगता है कि युवक रेल पटरी से गुजरते समय नीचे गिरा होगा और पत्थर की चोट लगने से उसकी मौत हुई होगी।
एएसपी ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। घटना की जांच की जा रही है।
वहीं, मृत युवक के चाचा भुजबल यादव ने कहा कि उन्हें लगता है, किसी ने उनके भतीजे की हत्या कर शव को फेंक दिया होगा, ताकि आत्महत्या या दुर्घटना साबित हो सके।
Created On :   2 Jan 2020 9:01 PM IST