UP: तीन तलाक बिल पास होने की खुशी मनाने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक

UP: Divorce granted in the Rajya Sabha for celebrating the passing of triple talaq bill
UP: तीन तलाक बिल पास होने की खुशी मनाने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक
UP: तीन तलाक बिल पास होने की खुशी मनाने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक
हाईलाइट
  • पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है
  • फतेहपुर के जिगनी गांव में एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने इसलिए तलाक दे दिया
  • क्योंकि वह तीन तलाक बिल पास होने की खुशी मना रही थी

डिजिटल डेस्क, फतेहपुर। (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले में तीन तलाक बिल की खुशी मनाने पर पति ने पत्नी को तलाक दे दिया। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जिगनी गांव में एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि वह राज्यसभा में तलाक बिल पास होने की खुशी मना रही थी। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया है।

बिंदकी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक तिवारी ने रविवार को बताया, जिगनी गांव की महिला मुफीदा खातून ने शनिवार को अपने पति शमशुद्दीन के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि वह एक अगस्त को तीन तलाक से संबंधित बिल राज्यसभा में पास होने पर खुशी मना रही थी, जो उसके शौहर को नागवार गुजरा और उसने पहले मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया, बाद में उसके मायके पहुंच कर मां-बाप के सामने तीन बार तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया है। उन्होंने कहा, महिला की शिकायत पर शमशुद्दीन के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के साथ ही अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Created On :   4 Aug 2019 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story