उप्र : नकली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

UP: fake liquor factory busted, 6 arrested
उप्र : नकली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
उप्र : नकली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

बांदा, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के नरैनी रोड के एक नलकूप में चल रहे नकली शराब बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ कर पांच लाख रुपये कीमत से ज्यादा की नकली देशी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने मंगलवार को बताया, मुखबिर की सूचना पर नरैनी रोड कालीचरन निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के पीछे एक निजी नलकूप में छापेमारी कर करीब पांच लाख रुपये कीमत की नकली शराब और 50 हजार लीटर रसायन के अलावा नकली शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। इस कारखाने के संचालक रमेश यादव और उसके एक साझेदार के अलावा चार मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि अब यह पता लगाया जा रहा है कि नकली शराब की आपूर्ति कहां-कहां की जाती रही है और इसमें कितने लोग शामिल थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या इसमें पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत रही होगी? एएसपी ने कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है, और किसी की संलिप्तता के बारे में जांच पूरी होने पर ही पता चल पाएगा।

Created On :   8 Oct 2019 4:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story