यूपी: बस्ती में पूर्व ग्राम प्रधान को बदमाशों ने पीटा, अस्पताल में मौत

UP: Former gram pradhan beaten up by miscreants, died
यूपी: बस्ती में पूर्व ग्राम प्रधान को बदमाशों ने पीटा, अस्पताल में मौत
यूपी: बस्ती में पूर्व ग्राम प्रधान को बदमाशों ने पीटा, अस्पताल में मौत
हाईलाइट
  • नारायणपुर बाजार में बस्ती के एक पूर्व ग्राम प्रधान की करीब 10 बदमाशों द्वारा पिटाई के बाद मौत हो गई

डिजिटल डेस्क,बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती में बदमाशों ने एक पूर्व ग्राम प्रधान को इतना पीटा की उसने दम तोड़ दिया। बस्ती के पूर्व ग्राम प्रधान की बुधवार को नारायणपुर बाजार में लगभग 10 बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। 

जानकारी, पूर्व प्रधान साहबदीन यादव पर बदमाशों ने हमला किया था, जब वह बाजार में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। यादव को उनके परिवार ने जिला अस्पताल पहुंचाया और बाद में उनकी हालत गंभीर बनी रहने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया, यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला लग रहा है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिवार के सदस्यों के बयान के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   1 Aug 2019 6:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story