आयकर विभाग ने की कारोबारी के यहां छापेमारी, 4.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

UP: Income Tax Department raids businessmans place, cash worth Rs 4.5 crore seized
आयकर विभाग ने की कारोबारी के यहां छापेमारी, 4.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त
यूपी आयकर विभाग ने की कारोबारी के यहां छापेमारी, 4.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त
हाईलाइट
  • यूपी: आयकर विभाग ने की कारोबारी के यहां छापेमारी
  • 4.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयकर विभाग कानपुर स्थित उद्यमिता विकास संस्थान में निदेशक स्तर के अधिकारी व्यवसायी देवेंद्र पाल सिंह के एनसीआर, कानपुर और लखनऊ में कई जगहों पर छापेमारी कर रहा है। स्थानीय पुलिस के साथ लखनऊ विंग के आईटी अधिकारियों द्वारा पीछा किए जाने के बाद सिंह को शुक्रवार रात कानपुर से हिरासत में लिया गया है।

एक सूत्र ने बताया कि शाहदरा और गाजियाबाद में छापेमारी जारी है। छापेमारी शुक्रवार रात से शुरू हुई और अब भी जारी है। सूत्र ने बताया कि शुक्रवार से अब तक 4.25 करोड़ की नकदी जब्त की जा चुकी है। छापेमारी में बरामद नकदी के संबंध में आयकर अधिकारियों ने सिंह से पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

एक सूत्र ने कहा, सिंह को कानपुर में एक गुप्त सूचना के बाद हिरासत में लिया गया जब वह अपनी कार में कहीं जा रहे थे। कानपुर पुलिस की मदद से आईटी अधिकारियों ने उसका पीछा किया और उसकी कार को रोक लिया। तलाशी के दौरान उनकी कार से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई।

आईएएनएस

Created On :   6 March 2022 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story