उप्र : जमीन विवाद में शख्स की लाठियों से पीटकर हत्या
- उप्र : जमीन विवाद में शख्स की लाठियों से पीटकर हत्या
बांदा, 13 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के पौहार गांव में रविवार रात जमीन विवाद को लेकर हुए झगड़े में लाठियों से पीटकर एक शख्स की कथित रूप से हत्या कर दी गई है।
अतर्रा के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) रोहित यादव ने सोमवार को बताया, पौहार गांव में रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे जमीन को लेकर हुए विवाद के दौरान उमादत्त यादव (42) को उसके चचेरे भाइयों ने लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके परिजन रात में ही उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
सीओ ने बताया, शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और इस मामले में ग्राम प्रधान सहित उसके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
सीओ ने बताया कि फिलहाल घटना की जांच शुरू कर दी गई है। ओरोपी अपने घर से भागे हुए हैं।
वहीं, मृत युवक के पिता सुंदर यादव ने आरोप लगाया, पुलिस आरोपी ग्राम प्रधान से मिली हुई है। इसके पहले हुए झगड़े की शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन पुलिस के हस्ताक्षेप न करने की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई है।
Created On :   13 Jan 2020 6:00 PM IST