उप्र : खनन माफिया ने एसएचओ पर हमला कर कार लूटी
झांसी, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के एक रेत माफिया ने शनिवार रात मोठ कोतवाली के इंस्पेक्टर पर हमला कर घायल कर दिया और उनकी निजी कार लेकर फरार हो गए।
झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओ.पी. सिंह ने रविवार को बताया, शनिवार रात मोठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मेंद्र सिंह चौहान अपनी निजी कार से कानपुर से मोठ वापस लौट रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति ने मिलने का बहाना बनाकर फोन किया। जैसे ही वे मोठ कोतवाली से पहले राजमार्ग पर अपनी कार रोकी, रेत माफिया ने उनके ऊपर फायर कर दिया, गोली उनके बगल से निकल गई और हमलावर उनकी निजी कार लेकर फरार हो गए। इस हमले में इंस्पेक्टर के चेहरे पर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
सिंह ने बताया, इंस्पेक्टर ने हमलावरों को पहचाना है, इस संबंध में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
-- आईएएनएस
Created On :   6 Oct 2019 8:00 PM IST