उप्र : तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर मां, बेटी की मौत
- उप्र : तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर मां
- बेटी की मौत
फतेहपुर, 12 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के नउवा बाग के पास जीटी रोड पर रविवार दोपहर एक खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठी एक महिला और उसकी एक साल की बेटी को ण्क तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। हादसे में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया, रविवार दोपहर शहर क्षेत्र के नउवा बाग के पास जीटी रोड पर खड़ी एक मोटरसाइकिल पर बैठी महिला सुनीता (35) और उसकी एक साल की बच्ची को एक डंपर ने पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लघुशंका कर रहे महिला के पति विशंभर निषाद (38) को हेलमेट लगाए होने की वजह से मामूली चोटें आई हैं।
एसएचओ श्रीवास्तव ने बताया, हादसे के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा।
उन्होंने बताया कि महिला और उसकी बेटी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और घायल युवक को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
Created On :   12 Jan 2020 9:00 PM IST