उप्र : सपा प्रतिनिधिमंडल मृत मजदूर राकेश निषाद के परिवार से मिला

UP: SP delegation met deceased Rakesh Nishads family
उप्र : सपा प्रतिनिधिमंडल मृत मजदूर राकेश निषाद के परिवार से मिला
उप्र : सपा प्रतिनिधिमंडल मृत मजदूर राकेश निषाद के परिवार से मिला

बांदा, 6 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के कनवारा गांव के छावनी डेरा में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का एक सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मृतक ढाबा मजदूर राकेश निषाद के परिवार से मिला और पार्टी द्वारा भेजा गया एक लाख रुपये का चेक सौंपा।

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शमीम बांदवी ने बताया, सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर बुधवार को राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद की अगुआई में सपा का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कनवारा गांव के छावनी डेरा में मृतक राकेश निषाद के परिवार से मिला और उसके आश्रितों को पार्टी द्वारा दिया गया एक लाख रुपये का चेक सौंपा है।

उन्होंने बताया कि मजदूरी मांगने पर ढाबा मजदूर राकेश निषाद की सात लोगों ने 28 अक्टूबर को बर्बरतापूर्ण तरीके से हत्या कर दी थी।

बांदवी ने बताया कि इस सिलसिले में एक जांच रिपोर्ट भी तैयार की गई है, जो जल्द ही सपा प्रमुख को सौंपी जाएगी।

-- आईएएनएस

Created On :   6 Nov 2019 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story