उ.प्र. में 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट किया जाएगा

उ.प्र. में 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट किया जाएगा
उ.प्र. में 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट किया जाएगा
हाईलाइट
  • उ.प्र. में 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट किया जाएगा

लखनऊ, 18 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोनावायरस के कारण सभी शैक्षणिक संस्थाओं और चल रही परीक्षाओं को बंद कर दिया है। इसके बाद अब सरकार ने निर्णय लिया है कि वह कक्षा आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करेगी।

शिक्षा विभाग संभाल रहे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि यह निर्णय स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर लिया गया है। शर्मा ने कहा, छात्रों को उनके पूरे साल के प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।

राज्य सरकार ने 2020 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का जांचकार्य भी दो अप्रैल तक रोक दिया है।

यह फैसला कोरोनावायरस के डर से शिक्षकों के जांच केन्द्रों से दूर रहने के बाद आया है।

जाहिर है जांचकार्य में देरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे भी देरी से आएंगे।

Created On :   18 March 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story