उप्र : डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक, युवती की मौत
फतेहपुर, 4 नवंबर (आईएएनएस) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर में नउवा बाग के पास महर्षि स्कूल चौराहे पर एक डीसीएम तेल टैंकर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक और उसकी मंगेतर युवती की मौत हो गई।
फतेहपुर शहर कोतवाल (एसएचओ) जितेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया, रविवार दोपहर बाद गाजीपुर थाना क्षेत्र निवासी देवेंद्र यादव (25) अपनी मंगेतर सीमा (22) को मोटरसाइकिल से फतेहपुर शहर इलाज कराने आए थे। नउवा बाग के पास महर्षि स्कूल चौराहे पर उनकी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार डीसीएम तेल टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों उछलकर आगे सड़क पर गिर गए और इसके बाद टैंकर दोनों को कुचल कर निकल गया। हादसे में बिना हेलमेट लगाए युवक व युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर अज्ञात चालक और डीसीएम की तलाश की जा रही है।
Created On :   4 Nov 2019 4:00 PM IST