<![CDATA[UPSC allows adhaar and other documents in prelims exam]]>
टीम डिजिटल, नयी दिल्ली:  अगर आप आगामी 18 जून को होने वाली यूपीएससी प्रिलिम्‍स की परीक्षा देने जा रहे रहे हैं और एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो साफ नहीं है तो घबराएं नहीं, अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाएं. आधार न हो तो ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र भी ला सकते हैं. 

यूपीएससी ने कहा है कि जिनके ई-एडमिट कार्ड में फोटो साफ नहीं है, उन्‍हें एक्‍जाम के हर सत्र में अपने पासपोर्ट साइज फोटो के साथ एक हलफनामा पेश करना होगा. एक्‍जाम के लिए प्रवेश पत्र यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. यूपीएससी ने कहा कि परीक्षा केंद्र परिसर के भीतर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, आईटी गजट और या कोई दूसरा संचार डिवाइस ले जाने की इजाजत नहीं होगी. ‘‘इन निर्देशों के किसी भी तरह के उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है जिसमें भविष्य की परीक्षाओं से प्रतिबंधित किया जाना शामिल है.’’ परीक्षार्थियों से अपने साथ कीमती सामान या बैग नहीं लाने के लिए कहा गया है.

]]>

Created On :   28 May 2017 8:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story