हैदराबाद माउंटेन बाइकिंग दुर्घटना में अमेरिकी नागरिक की मौत
By - Bhaskar Hindi |18 May 2020 7:31 AM IST
हैदराबाद माउंटेन बाइकिंग दुर्घटना में अमेरिकी नागरिक की मौत
हैदराबाद, 18 मई (आईएएनएस)। हैदराबाद के बाहरी इलाके में गांधीपेट जलाशय के पास चट्टानी इलाके में एक बाइक राईडर का शव मिला। मृतक की पहचान पॉल रॉबर्ट के रूप में हुई। वह अमेरिकी नागरिक था।
रॉबर्ट की पत्नी ने कई बार उससे फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सेल फोन टॉवर के कॉर्डिनेटर और एक दोस्त , जो आमतौर पर अपनी बाइक यात्रा पर उसका साथ देता था, उसकी की मदद से सर्च अभियान चलाया, जिसके बाद रॉबर्ट का शव रविवार देर शाम चट्टानों के पास से मिला।
पुलिस ने कहा कि रॉबर्ट शहर में एक साल से अधिक समय से रह रहा था, उसने पहाड़ी से नीचे उतरते समय बाइक का नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
Created On :   18 May 2020 1:01 PM IST
Tags
Next Story