अमेरिकी सीनेटरों ने अफगान सिखों, हिंदुओं के लिए आपात शरणार्थी संरक्षण का आग्रह किया

US senators urge emergency refugee protection for Afghan Sikhs, Hindus
अमेरिकी सीनेटरों ने अफगान सिखों, हिंदुओं के लिए आपात शरणार्थी संरक्षण का आग्रह किया
अमेरिकी सीनेटरों ने अफगान सिखों, हिंदुओं के लिए आपात शरणार्थी संरक्षण का आग्रह किया

वाशिंगटन, 27 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के 20 सीनेटरों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से अफगानिस्तान में प्रताड़ित सिख और हिंदू समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक के रूप में आपात शरणार्थी संरक्षण जारी करने का आग्रह किया है।

विदेशमंत्री माइक पोंपियो को संबोधित एक द्विदलीय पत्र में न्यूजर्सी के सीनेटर और सीनेट फॉरेन रिलेशन कमेटी के सदस्य, डेमोक्रेट बॉब मेनेंडेज के नेतृत्व में सीनेटरों ने विदेश विभाग से आग्रह किया है कि वह यूएस रिफ्यूजी एडमिशन प्रोग्राम एलोकेशन सीलिंग्स के तहत अफगान सिख और हिंदू समुदायों के लिए पुनर्वास अवसरों को प्राथमिकता दे।

शुक्रवार को लिखे पत्र के अनुसार, दोनों समुदायों की आबादी वर्षो से तालिबानी प्रताड़ना के कारण तथा हाल में इस्लामिक स्टेट खोरासान (आईएस-के) की आतंकी गतिविधियों के कारण काफी घट गई है।

सीनेटरों ने लिखा है, इस प्रशासन ने धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने को विदेश नीति की एक शीर्ष प्राथमिकता के रूप में बार-बार रेखांकित किया है।

सीनेटरों ने कहा है, अफगानिस्तान के सिख और हिंदू समुदाय अपने धर्म के कारण आईएस-के से अपने अस्तित्व के लिए खतरे का सामना करते हैं।

उन्होंने लिखा है, धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हम आपसे आग्रह करते हैं कि इन धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाएं।

पत्र में पोंपियो से यह भी मांग की गई है कि सिख और हिंदू समुदाय के उन सदस्यों को अतिरिक्त मदद की पेशकश की जाए, जो अफगानिस्तान में बने रहना चाहते हैं, और यह सुनिश्चित किया जाए कि अफगान के धार्मिक अल्पसंख्यकों को 2.06 करोड़ डॉलर की उस अमेरिकी सहायता से लाभ मिले, जिसे कोविड-19 से निपटने के लिए पहले ही मुहैया कराया जा चुका है।

Created On :   27 Jun 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story