वीर दास ने 13 कानूनी नोटिस भेजे जाने पर तोड़ी चुप्पी

Veer Das broke silence on sending 13 legal notices
वीर दास ने 13 कानूनी नोटिस भेजे जाने पर तोड़ी चुप्पी
वीर दास ने 13 कानूनी नोटिस भेजे जाने पर तोड़ी चुप्पी
हाईलाइट
  • वीर दास ने 13 कानूनी नोटिस भेजे जाने पर तोड़ी चुप्पी

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। कॉमेडियन-अभिनेता वीर दास का मानना है कि भारत में बोलने की आजादी नहीं है।

बुधवार को वीर दास ने अपने फॉलोअर्स के साथ साझा किया कि उन्हें साल 2020 की शुरुआत से लेकर अब तक 13 कानूनी नोटिस भेजे जा चुके हैं।

वीर दास ने लिखा, यहां एक मजेदार कहानी है। साल की शुरुआत से लेकर अब तक मेरे पास 13 कानूनी नोटिस आ चुके हैं और चुटकुलों पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। जी हां, चुटकुलों पर ही। वकील, फीस, मीटिंग्स, टाइम। बोलने की स्वतंत्रता निश्चित रूप से मौजूद है..बस यह स्वतंत्र नहीं है।

इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कॉमेडियन रोहन जोशी ने लिखा, पहली बार?

जिस पर वीर दास ने कहा, हाहा मुझे पता है। पहली नहीं लेकिन सबसे महंगी।

मई में दिल्ली हाईकोर्ट ने वीर दास की नवीनतम वेब श्रंखला हंसमुख के प्रसारण पर अंतरिम रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी।

शो में वकीलों की छवि को धूमिल करने के आरोपों के साथ इस पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

Created On :   8 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story