- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Veteran BJP leaders including Amit Shah, JP Nadda, Rajnath Singh and Nitin Gadkari paid tribute
अरुण जेटली जयंती: अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत दिग्गज भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

हाईलाइट
- अरुण जेटली जयंती : अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत दिग्गज भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा के दिग्गज नेता रहे, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं और मोदी सरकार के मंत्रियों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
गृह मंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली को उनकी जयंती पर याद करते हुए ट्वीट किया, अरुण जेटली जी ने अपनी विद्वता, कर्मठता व समर्पण से देश की सेवा की। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, अरुण जी ने कानून व वित्त जैसे जटिल क्षेत्रों में अपने अद्भुत बौद्धिक कौशल व अनुभव से देश की विकास यात्रा में अतुलनीय योगदान दिया। आज उनकी जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए ट्वीट किया, पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता, पद्म विभूषण श्री अरुण जेटली जी की जयंती पर उन्हें नमन। अरुण जी ने सरकार और पार्टी के विभिन्न पदों पर अपनी क्षमता व अनुभव से देश व संगठन की विकास यात्रा में अतुलनीय योगदान दिया। उनका कर्मशील जीवन करोड़ों कार्यकतार्ओं के लिए प्रेरणीय है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, अरुण जेटली जी को उनकी जयंती पर नमन। वह एक अनुभवी वकील, कुशल प्रशासक और सुस्पष्ट सांसद थे। उन्होंने हमेशा भारत की बेहतरी के लिए काम किया। सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान अतुलनीय है। उनकी जयंती पर उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को उनकी जयंती पर याद करते हुए ट्वीट किया, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म विभूषण अरुण जेटली जी को जयंती पर विनम्र अभिवादन।
दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले अरुण जेटली प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के करीबी मित्र और महत्वपूर्ण सलाहकार माने जाते थे। भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले अरुण जेटली दिल्ली की राजनीति में खासा प्रभाव रखते थे। जेटली को पंजाब की स्थानीय राजनीति का भी विशेषज्ञ माना जाता था।
अरुण जेटली ने वकालत के साथ- साथ राजनीति और क्रिकेट प्रशासक के तौर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। मोदी सरकार द्वारा जीएसटी और नोटबंदी जैसे लिए गए फैसलों की वजह से वित्त मंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल भी भारतीय इतिहास में दर्ज हो गया है।
आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
अफगानिस्तान : चिंता के बीच ताजिकिस्तान की रक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए रूस ने दिए हथियार
उत्तराखंड चुनाव : दिल्ली के 20 भाजपा नेता पहाड़ी विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रबंधन की करेंगे निगरानी
लीबिया : संसद ने सफल चुनावों के लिए एक नए रोडमैप की मांग की
माइग्रेशन : लीबिया के तट से बीते एक सप्ताह में तरकीबन हजारों अवैध प्रवासियों को बचाया गया