धुले लिंचिंग केस : पीड़ित परिवारों को मिलेगा 5-5 लाख मुआवजा, अब तक 23 अरेस्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में धुले जिले के रेनपाडा गांव में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने रविवार को 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। राज्य सरकार ने सोमवार को पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया। वहीं पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में अब तक 23 लोगों को अरेस्ट किया है।
पीड़ित परिवार को 5 लाख का मुआवजा
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडनवीस ने कहा, हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए उन्हें पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देना तय किया है।
The incident is unfortunate. We have already begun investigation in the matter. Few accused have also been arrested the state govt has decided to give Rs 5 lakh as compensation to victims" families: Maharashtra CM on 5 people lynched in Dhule on suspicion of being child-lifters pic.twitter.com/ljpY6aZ0M7
— ANI (@ANI) July 2, 2018
अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
महाराष्ट्र डीजीपी दत्ता पडसालगिकर ने कहा कि मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि अगर इस तरह का मामला किसी के भी नोटिस में आता है तो वह पुलिस को इसकी जानकारी दें। वहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। हम सख्त कार्रवाई करेंगे।
I would like to appeal to all that if a similar incident comes to anyone"s notice they must inform the police. Kindly do not believe in rumors circulating on social media and WhatsApp. We will take strict action. : Maharashtra DGP Datta Padsalgikar on Dhule lynching incident. pic.twitter.com/h0eNYgpUOV
— ANI (@ANI) July 2, 2018
पीड़ित परिवारों ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित परिवारों ने सरकार से न्याय का गुहार लगाई है। पीड़ितों में से एक का कहना है, "हम सरकार से मदद चाहते हैं। घटना के बाद मेरा परिवार बिखर गया है।
Families of victims who were lynched in Dhule on suspicion of being child-lifters demand justice from govt. One of the victims" kin say, "We want help from the govt. My family has been shattered after the incident." #Maharashtra pic.twitter.com/oZkNMKOYxe
— ANI (@ANI) July 2, 2018
गांव में फैली थी बच्चा चोर गिरोह की अफवाह
पुलिस के मुताबिक कई दिनों से रेनपाडा गांव में अफवाह फैल रही थी कि यहां पर बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है। रविवार को इस इलाके में जब राज्य परिवाहन की बस से कुछ लोग उतरे और उनमें से एक व्यक्ति ने जब एक छोटी बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया तो साप्ताहिक बाजार के लिए आए लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझ लिया।
इसके बाद इन लोगों की पिटाई शुरू कर दी। पांचों को तब तक पीटा गया जब तक उनकी जान नहीं चली गई। हालांकि बाद में इन्हें पिम्पलनेर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो के आधार पर 23 आरोपियों को अरेस्ट किया है।
Created On :   2 July 2018 7:52 PM IST