कॉलेज के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में

Video of assault outside college goes viral, police took some people into custody
कॉलेज के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में
उत्तर प्रदेश कॉलेज के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में
हाईलाइट
  • लड़कों से पूछताछ की जा रही है

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद में कुछ लड़कों में आपस में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से कुछ लड़के एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं और इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आती कार ने दो लड़कों को टक्कर मार दी। उसके बाद भी यह मारपीट जारी रहती है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की है और बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

गाजियाबाद के एसपी ग्रामीण ने बताया है कि गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में एक कॉलेज के बाहर कुछ लड़कों का आपस में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने दो लड़कों को टक्कर भी मार दी है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच की जा रही है। लड़कों को हिरासत में लिया गया है और गाड़ी को सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लड़कों से पूछताछ की जा रही है और जो मामले के असल दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Sept 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story