- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Vijay Mallya released Letter To PM Modi To Put Things In Right Perspective
दैनिक भास्कर हिंदी: माल्या का पीएम को लेटर, मुझे बैंक डिफॉल्टरों का ‘पोस्टर बॉय’ बनाया गया

हाईलाइट
- माल्या ने पीएम मोदी को कई पन्नों का खत लिखा है
- इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
- माल्या का कहना है कि वो बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं
- उन्हें बैंक डिफॉल्टरों का 'पोस्टर बॉय' बना दिया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने करीब दो साल बाद अपनी बात सबके सामने रखी है। माल्या ने पीएम मोदी को कई पन्नों का खत लिखा है और इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। जिसमें माल्या का कहना है कि वो बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें बैंक डिफॉल्टरों का 'पोस्टर बॉय' बना दिया गया है।
After two years of silence, I have decided to issue a comprehensive press statement ... 1/5 pic.twitter.com/klbeh4rF8G
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 26, 2018
माल्या का कहना है, इस लेटर को जारी करने के पीछे उसका मकसद है कि सारी चीजें सही पर परिपेक्ष्य में हो जाएं। माल्या ने लिखा है कि वो बैंकों का कर्ज चुकाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं,लेकिन उनको बैंक डिफॉल्ट का पोस्टर बॉय बनाकर जनता के गुस्से का शिकार बना दिया गया है।
... 2/5 pic.twitter.com/L6XEANlokY
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 26, 2018
माल्या का कहना है, उसने भारत में सरकारी बैंकों के कर्ज नहीं चुकाने के लिए 2016 में ही पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को लेटर लिखकर अपना पक्ष रखा था, मगर उसके पत्र पर किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
... 3/5 pic.twitter.com/cBFxqnb439
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 26, 2018
माल्या ने अपने प्रेस रिलीज की कॉपी ट्विटर पर भी शेयर की है। जिसमें कहा गया है, मैंने पीएम मोदी और वित्त मंत्री, दोनों को 15 अप्रैल 2016 को खत लिखा था और अब मैं चीजों को सही संदर्भ में पेश करने के लिए इन पत्रों को सार्वजनिक कर रहा हूं। माल्या के मुताबिक पीएम और वित्त मंत्री दोनों में से किसी ने भी उनके लेटर का जवाब नहीं दिया।
... 4/5 pic.twitter.com/GMuQYl39bq
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 26, 2018
माल्या ने कहा, मुझ पर ऐसे आरोप लगाए जाते रहे हैं जैसे मैं किंगफिशर एयलाइंस को दिया गया 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भाग गया। कर्ज देने वाले कुछ बैंकों ने मुझे विलफुल डिफॉल्टर ( जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाला ) घोषित कर दिया है। माल्या का कहना है कि सरकार और बैंकों के इशारों पर CBI और ED ने उसके खिलाफ झूठी चार्जशीट दायर की हैं।
... 5/5 pic.twitter.com/MzC9Oz09Ex
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 26, 2018
माल्या ने कहा कि, ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मेरी, मेरी ग्रुप कंपनियों और मेरे परिवार के मालिकाना हक वाली कंपनियों की संपत्ति जब्त कर ली है, जिनकी कीमत करीब 13 हजार 900 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा, बैंकों का बकाया वापस करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे बैंकों को चूना लगाने वालों के 'पोस्टर बॉय' के रूप में पेश किया जा रहा है। माल्या ने कहा, मैंने सरकारी बैंकों के बकाए वापस करने की पूरी कोशिश की है। अगर इसमें राजनीति से प्रेरित कोई फैक्टर शामिल होता है तो मैं कुछ नहीं कह सकता।
इस वक्त लंदन में है माल्या
गौरतलब है कि माल्या इस वक्त लंदन में हैं। शराब कारोबारी विजय माल्या पर 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। इनमें SBI, PNB, IDBI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, फेडरल बैंक और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं। जब बैंकों ने रकम वसूलने का प्रयास किया तो वो 2016 में यूके भाग गया था।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘रंगीला राजा’ में विजय माल्या के रोल में नजर आएंगे ‘गोविंदा’
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय माल्या को ब्रिटिश कोर्ट से झटका, भारतीय बैंक बेच सकते हैं इंग्लैंड और वेल्स की संपत्ति
दैनिक भास्कर हिंदी: भगोड़े विजय माल्या की संपत्ति अटैच करने के आदेश, 7000 करोड़ की है हेराफेरी
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय माल्या का लग्जरी यॉट 'इंडियन इंप्रेस' जब्त, क्रू मेंबर्स की नहीं दी थी सैलरी