माल्या का पीएम को लेटर, मुझे बैंक डिफॉल्टरों का ‘पोस्टर बॉय’ बनाया गया

Vijay Mallya released Letter To PM Modi To Put Things In Right Perspective
माल्या का पीएम को लेटर, मुझे बैंक डिफॉल्टरों का ‘पोस्टर बॉय’ बनाया गया
माल्या का पीएम को लेटर, मुझे बैंक डिफॉल्टरों का ‘पोस्टर बॉय’ बनाया गया
हाईलाइट
  • इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
  • उन्हें बैंक डिफॉल्टरों का 'पोस्टर बॉय' बना दिया गया है।
  • माल्या का कहना है कि वो बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं
  • माल्या ने पीएम मोदी को कई पन्नों का खत लिखा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने करीब दो साल बाद अपनी बात सबके सामने रखी है। माल्या ने पीएम मोदी को कई पन्नों का खत लिखा है और इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। जिसमें माल्या का कहना है कि वो बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें बैंक डिफॉल्टरों का "पोस्टर बॉय" बना दिया गया है।

 

 

माल्या का कहना है, इस लेटर को जारी करने के पीछे उसका मकसद है कि सारी चीजें सही पर परिपेक्ष्य में हो जाएं। माल्या ने लिखा है कि वो बैंकों का कर्ज चुकाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं,लेकिन उनको बैंक डिफॉल्ट का पोस्टर बॉय बनाकर जनता के गुस्से का शिकार बना दिया गया है।

 

 

माल्या का कहना है, उसने भारत में सरकारी बैंकों के कर्ज नहीं चुकाने के लिए 2016 में ही पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को लेटर लिखकर अपना पक्ष रखा था, मगर उसके पत्र पर किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 

 

 

माल्या ने अपने प्रेस रिलीज की कॉपी ट्विटर पर भी शेयर की है। जिसमें कहा गया है, मैंने पीएम मोदी और वित्त मंत्री, दोनों को 15 अप्रैल 2016 को खत लिखा था और अब मैं चीजों को सही संदर्भ में पेश करने के लिए इन पत्रों को सार्वजनिक कर रहा हूं। माल्या के मुताबिक पीएम और वित्त मंत्री दोनों में से किसी ने भी उनके लेटर का जवाब नहीं दिया। 

 

 

माल्या ने कहा, मुझ पर ऐसे आरोप लगाए जाते रहे हैं जैसे मैं किंगफिशर एयलाइंस को दिया गया 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भाग गया। कर्ज देने वाले कुछ बैंकों ने मुझे विलफुल डिफॉल्टर ( जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाला ) घोषित कर दिया है। माल्या का कहना है कि सरकार और बैंकों के इशारों पर CBI और ED ने उसके खिलाफ झूठी चार्जशीट दायर की हैं। 

 

 

माल्या ने कहा कि, ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मेरी, मेरी ग्रुप कंपनियों और मेरे परिवार के मालिकाना हक वाली कंपनियों की संपत्ति जब्त कर ली है, जिनकी कीमत करीब 13 हजार 900 करोड़ रुपये है।  उन्होंने कहा, बैंकों का बकाया वापस करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे बैंकों को चूना लगाने वालों के "पोस्टर बॉय" के रूप में पेश किया जा रहा है। माल्या ने कहा, मैंने सरकारी बैंकों के बकाए वापस करने की पूरी कोशिश की है। अगर इसमें राजनीति से प्रेरित कोई फैक्टर शामिल होता है तो मैं कुछ नहीं कह सकता। 

 

इस वक्त लंदन में है माल्या

गौरतलब है कि माल्या इस वक्त लंदन में हैं। शराब कारोबारी विजय माल्या पर 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। इनमें SBI, PNB, IDBI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, फेडरल बैंक और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं। जब बैंकों ने रकम वसूलने का प्रयास किया तो वो 2016 में यूके भाग गया था। 


 

Created On :   26 Jun 2018 3:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story