देशभर में मनाया जा रहा विजयदशमी का त्यौहार, शाम को होगा रावण दहन
- दिल्ली के कई कार्यक्रमों में आएंगे वीवीआईपी
- रामलीला के मंचन के बाद रावण दहन कार्यक्रम होगा।
- विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे चीफ जस्टिस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा त्यौहार आज देशभर में मनाया जा रहा है। कई हिस्सों में गुरुवार को भी रावण दहन किया गया था। दिल्ली में रावण दहन के अलग-अगल कार्यक्रमों में वीवीआईपी मेहमान शिरकत करेंगे। शुक्रवार की शाम रामलीला के मंचन के बाद रावण दहन कार्यक्रम होगा।
रावण दहन के खास कार्यक्रमों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनामोहन सिंह शामिल होंगे। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में दर्जनों जगहों पर रावण दहन का बड़ा आयोजन होता है।
विजयादशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2018
Vijayadashami greetings to everyone. pic.twitter.com/uts11D1YEl
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के रावण दहन कार्यक्रम में चीफ जस्चिस रंजन गोगोई और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह शिरकत करेंगे।
नव धार्मिक रामलीला कमेटी के रावण दहन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह शामिल होंगे। सभी शाम करीब 6 बजे से आसपास पहुंचेंगे। शाम 7 बजे के आसपास रावण दहन किया जाएगा।
लव कुश रामलीला कमेटी के रावण दहन कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। शाम करीब 5.15 बजे सभी अतिथि पहुंचेंगे और रावण दहन करीब 5.45 बजे होगा।
Created On :   19 Oct 2018 11:51 AM IST