चुनाव के बाद भूल जाते हैं अयोध्या : उद्धव, VHP उपाध्यक्ष बोले- पूरी जमीन चाहिए

Vishwa Hindu Parishad, Uddhav Thackeray in ayodhya , ayodhya live updates
चुनाव के बाद भूल जाते हैं अयोध्या : उद्धव, VHP उपाध्यक्ष बोले- पूरी जमीन चाहिए
चुनाव के बाद भूल जाते हैं अयोध्या : उद्धव, VHP उपाध्यक्ष बोले- पूरी जमीन चाहिए
हाईलाइट
  • अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद की धर्मसभा का आयोजन
  • अयोध्या में संतो और राजनेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया है। सड़कों
  • मुख्य चौराहों और बाजारों में भारी संख्या में पुलिस बल तैतान किया गया है।
  • धर्मसभा से पहले वीएचपी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। वीएचपी का कहना है कि राम मंदिर पर यह हमारी आखिरी सभा है
  • इसके बाद और सभाए

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। राम मंदिर निर्माण को लेकर रविवार से अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद और शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धर्मसभा का आयोजन किया है और तभी से वहां ढेरा डाले हुए हैं। सभा को लेकर अयोध्या में संतों और राजनेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। धर्म सभा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंचे है। विहिप की धर्म सभा रविवार को दोपहर 12.30 बजे से शुरु हुई थी। यह सभा बड़ा भक्तमाल की बगिया में चल रही है। इस धर्म सभा में साधुसंत, वीएचपी और बीजेपी के कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन मंच पर सिर्फ साधु संतों को ही स्थान दिया गया है।

UPDTAE

  • चंपत राय ने कहा- हिंदुओं के सब्र की परीक्षा न ली जाए। आज सिर्फ 48 जिलों से रामभक्त आए हैं। आगे यहां और भीड़ आएगी।
  • चंपत राय ने कहा कि जब अर्जुन नहीं समझ रहे थे तो कृष्ण ने मुंह खोला था। आज वही काम विहिप कर रही है। अयोध्या में केवल राम मंदिर चाहिए। मस्जिद का कोई स्थान नहीं है। हमें पूरी जमीन चाहिए। जमीन का बंटवारा नहीं होगा।
  • अयोध्या में हो रही धर्मसभा पर स्वामी रामभद्राचार्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राममंदिर को लेकर सरकार 11 दिसंबर के बाद एलान करेगी।
  • विहिप नेता चंपत राय ने कहा कि इस धर्मसभा के बाद राममंदिर मुद्दे पर अब कोई सभा नहीं होगी, सीधे मंदिर निर्माण होगा
  • धर्मसभा के लिए अयोध्या पहुंचे रामभक्तों का मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागत किया है। मुस्लिम मंच से जुड़े लोगों ने धर्मसभा मार्ग पर रामभक्तों पर फूल बरसाए। राममंदिर समर्थक बबलू खान रामभक्तों का स्वागत किया। 
  • अयोध्या में बढ़ रही भीड़ पर बाबरी मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर संतुष्टि जताई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया। अंसारी ने कहा, अगर 1992 में इस तरह की सुरक्षा होती तो बाबरी का विध्वंस न होता।
  • राम की नगरी में साधु-संतो का लगा जमावड़ा 
  • विहिप की धर्म सभा शुरु, लाखों की संख्या में जुटे राम भक्त
  • मंदिर कब बनेगा? उस तारीख का ऐलान होना चाहिए।
  • हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।
  • चुनाव के समय सब लोग राम-राम करते हैं, चुनाव के बाद आराम करते हैं।
  • मैं अयोध्या में सभी देशवासियों की भावनाएं प्रकट करने आया हूं।
  • अखिलेश यादव के अयोध्या में सेना भेजे जाने के बयान पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश में लॉ ऐंड ऑर्डर की पर्याप्त मशीनरी उपलब्ध है। मुझे विश्वास है कि दूसरी पार्टियों से उलट बीजेपी लॉ ऐंड ऑर्डर को बरकरार रखेगी।
  • उद्धव ठाकरे ने कहा कि सब लोग जानना चाहते हैं कि राम मंदिर कब बनेगा।
  • ठाकरे ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा राम मंदिर का मुद्दा उठाने लगती है, लेकिन चुनाव के बाद मंदिर निर्माण का मुद्दा कोर्ट के ऊपर छोड़ देती है।
  • प्रेस कांफ्रेंस में बोले उद्धव ठाकरे राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द ही कराना चाहिए। 
  • रामलला के दर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे।
  • ठाकरे ने परिवार के साथ भगवान श्रीराम के किए दर्शन 
  • परिवार के साथ अयोध्या के रामलला मंदिर पहुंचे शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे।
  • VHP की धर्मसभा को लेकर अयोध्या प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन। धर्मसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर कोई भी बड़ा वाहन अयोध्या की तरफ नहीं आ सकेगा।
  • अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे।
  • सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं।
  • अयोध्या में आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) धर्मसभा का आयोजन कर रहा है।

 

 

मंदिर निर्माण के लिए आयोजित इस धर्मसभा में किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो या 1992 जैसी स्थिति न बने इसके लिए उत्तप्रदेश प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है। अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया है। सड़कों, मुख्य चौराहों और बाजारों में भारी संख्या में पुलिस बल तैतान किया गया है। आसमान से निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इंतजाम किया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक उप पुलिस महानिरीक्षक, 3 पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 क्षेत्राधिकारी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, पीएसी की 42 कंपनी, आरएएफ की 5 कंपनियां अयोध्या के आसपास तैनात की गई हैं। कमांडो, एटीएस और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।

वीएचपी की इस धर्मसभा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, पूरी अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों में धर्म सभा के बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। धर्मसभा में शामिल होने के लिए नेपाल से भी बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। धर्मसभा में शामिल होने जा रहे राम भक्तों का बाराबंकी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वागत किया। धर्मसभा से पहले वीएचपी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। वीएचपी का कहना है कि राम मंदिर पर यह हमारी आखिरी सभा है, इसके बाद और सभाएं या प्रदर्शन नहीं होंगे, सीधे राम मंदिर का निर्माण होगा। वीएचपी के संगठन सचिव भोलेंद्र ने कहा, हमने पहले 1950 से 1985 तक 35 साल अदालती फैसले का इंतजार किया। इसके बाद 1985 से 2010 तक का समय हाईकोर्ट को फैसला देने में लग गया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने त्वरित सुनवाई की अर्जी दो मिनट में ठुकरा दी, दुर्भाग्य है कि 33 साल से रामलला टेंट में हैं।

Created On :   25 Nov 2018 7:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story