- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Voters eager to punish BJP-JDU alliance in Bihar: Congress
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में वोटर भाजपा-जदयू गठबंधन को दंडित करने के लिए उत्सुक : कांग्रेस

हाईलाइट
- बिहार में वोटर भाजपा-जदयू गठबंधन को दंडित करने के लिए उत्सुक : कांग्रेस
नई दिल्ली, 7 को जून (आईएएनएस)। कांग्रेस ने ऑनलाइन बिहार रैली के लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि महामारी में सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं और मतदाता भाजपा-जद (यू) के सत्तारूढ़ गठबंधन को दंडित करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, ऑनलाइन बिहार रैली के दौरान, भाजपा को बताना चाहिए था कि आज तक विशेष पैकेज के ऑफलाइन वादे को पूरा क्यों नहीं किया गया, घर वापसी के लिए बेटे / बेटियों को 60 दिनों से अधिक समय तक लाइन में इंतजार क्यों कराया गया? मतदाता लोगों को धोखा देने के लिए भाजपा-जदयू ठगबंधन को दंडित करने के लिए उत्सुक हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने एक वर्चुअल रैली की, जहां उन्होंने बिहार के 72,000 बूथों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि केंद्र सरकार ने 1.25 करोड़ लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है। शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह अब चली गई हैं लेकिन गरीबी नहीं गई है, लेकिन मोदीजी ने जो कहा है वह किया जा रहा है।
अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत अपने पैरों पर आत्मविश्वास के साथ और आत्मनिर्भर बनकर फिर से खड़ा होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना दे रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पुलिस हिरासत में
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार : मनोज तिवारी
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्चुअल रैली को रिकॉर्ड रिस्पांस मिला : संजय मयूख
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर : मुठभेड़ में 5 आतकंवादी मारे गए (लीड-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: योगी ने अनलॉक-2 की तैयारियों का जायजा लिया, अधिकारियों को दिए निर्देश