चक्रवात अम्फान तेज, बंगाल व ओडिशा के लिए चेतावनी जारी

Warning issued for cyclone Amfan Tej, Bengal and Odisha
चक्रवात अम्फान तेज, बंगाल व ओडिशा के लिए चेतावनी जारी
चक्रवात अम्फान तेज, बंगाल व ओडिशा के लिए चेतावनी जारी

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर अत्यंत भयंकर चक्रवात अम्फान के तीव्र तूफान का रूप लेने के बाद भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के लिए अलर्ट जारी किया।

आईएमडी ने एक बयान जारी कर कहा, अत्यंत भयंकर चक्रवात अम्फान ने दक्षिण और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीव्र तूफान का रूप ले लिया है। यह बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों में छह घंटे के दौरान 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर/उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है। यह पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा।

भारतीय मौसम विभाग ने आगे चेताते हुए कहा, अगले छह घंटों के दौरान इसके और अधिक तेज होने की संभावना है। उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में तेज रफ्तार पकड़ने के साथ ही इसके 20 मई की दोपहर या शाम को पश्चिम बंगाल को पार करने की संभावना है।

Created On :   18 May 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story