Weather: कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी

Weather: Alert for next 72 hours, warning of heavy rain, hail and thunderstorms
Weather: कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी
Weather: कई राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी
हाईलाइट
  • कई राज्यों में भारी बारिश
  • ओलावृष्टि और आंधी की संभावना
  • मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी की दस्तक से पहले मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। आज और कल (13-14 मार्च) देश के कई शहरों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंहनगर और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। बता दें कि, बीते कुछ दिनों से कई शहरों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कई जगहों पर आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई।

कोरोनावायरस का खौफ: ट्रंप और आयरलैंड के PM वराडकर ने एक दूसरे को किया नमस्ते

सबसे अधिक प्रभावित हो सकता है यूपी

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इस मौसम से उत्तर प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित हो सकता है। लखनऊ, अलीगढ़, मुरादाबाद, बदायूं, पीलीभीत, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, सीतापुर और लखीमपुर में अगले 24 घंटों में बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में बर्फबारी के भी आसार
हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी मौसम बिगड़ सकता है। इन राज्‍यों में अधिकांश स्थानों पर बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं।

Politics: शिवराज ने कमलनाथ को रावण और सिंधिया को बताया विभीषण, कांग्रेस ने कसा तंज

Created On :   13 March 2020 6:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story