कोरोना मरीज के इलाज के लिए पश्चिमी रेलवे 410 कोचों को आइसोलेशन कोच में बदलेगा
नई दिल्ली, एएनआइ। पश्चिम रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि वह मुंबई मंडल सहित अपने सभी छह डिविजन में संदिग्ध कोरोनावायरस रोगियों की सुविधा के लिए लगभग 410 ट्रेन डिब्बों को आइसोलेशन में बदलेगा।
अधिकारियों ने कहा, "पश्चिमी रेलवे की भावनगर वर्कशॉप में संक्रमित COVID -19 रोगियों के आइसोलेशन के लिए एक कोच को बदला गया है। 410 कोच पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई डिवीजन सहित अपने सभी 6 डिवीजनों में बदले जाएंगे।"
कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारतीय रेलवे केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।
रेलवे ने यात्री डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया है, इसके अलावा अस्पताल के बेड अन्य उपायों के साथ अतिरिक्त डॉक्टरों और पैरामेडिक्स की भर्ती की है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने अपने रेलवे सेंट्रल अस्पताल, मालीगांव में चिकित्सकों से सलाह के बाद कामाख्या और गुवाहाटी में कोच रखरखाव डिपो में कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदलना शुरू कर दिया है।
यह काम ऐसे समय शुरू हुआ है जब देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन है। भारत में अब तक 56 लोगों की जान कोरोना से चली गई है, जबकि कुल 2,301 लोगों इससे संक्रमित हैं।
Created On :   3 April 2020 4:47 PM IST