मामूली बात पर भड़का युवक, सरेबाजार लोगों पर चढ़ा दी तेज रफ्तार कार, सिरफिरे की हरकत से तीन गंभीर रूप से घायल, वायरल हुआ वीडियो

When there was an argument on the road, the man climbed the car on the people
मामूली बात पर भड़का युवक, सरेबाजार लोगों पर चढ़ा दी तेज रफ्तार कार, सिरफिरे की हरकत से तीन गंभीर रूप से घायल, वायरल हुआ वीडियो
सिरफिरे की करतूत मामूली बात पर भड़का युवक, सरेबाजार लोगों पर चढ़ा दी तेज रफ्तार कार, सिरफिरे की हरकत से तीन गंभीर रूप से घायल, वायरल हुआ वीडियो
हाईलाइट
  • कार की चपेट में आने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। 26 अक्टूबर को दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक कार सवार और बाइक सवार के बीच कहासुनी हो गई। पुलिस ने बताया कि बहस के दौरान कार सवार युवक ने बाइक सवार युवकों को कार से कुचल दिया। कार की चपेट में आने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर पहले बाइक सवार और गाड़ी में सवार युवक के बीच बहस हुई और उसके कुछ देर बाद ही कार सवार युवक ने कार में कुछ लोगों को टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम नितिन मान है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

आपको बता दें, ऐसी ही एक खबर पिछले मंगलवार को गाजियाबाद से आई थी। गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में पार्किंग विवाद के चलते एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंवरपाल जवाली में रहने वाले सेवानिवृत्त दरोगा हैं. उसका बेटा अरुण अपने दोस्तों के साथ खाना खाने भोपुरा गया था। इसी दौरान कार पार्क करने को लेकर उसका कुछ अन्य युवकों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट का वीडियो एक राहगीर ने बनाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस सर्विस पिस्टल लेकर भाग रहा था। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

Created On :   28 Oct 2022 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story