ओडिशा चिड़ियाघर में सफेद नर बाघ सुभ्रांशु की मौत
भुवनेश्वर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। नंदनकानन प्राणि उद्यान में सुभ्रांशु नाम के एक पांच वर्षीय सफेद नर बाघ की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि लिवर से संबंधित बीमारियों के कारण बाघ की मौत हुई।
चिड़ियाघर के डिप्टी डायरेक्टर जयंत कुमार दास ने कहा कि पिछले महीने से सफेद नर बाघ लिवर से संबंधित बीमारियों से पीड़ित था। ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (ओयूएटी) के विशेषज्ञों की देखरेख में बाघ का इलाज चल रहा था।
दास ने कहा कि नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क में आकर्षण का केंद्र रहे सफेद बाघ ने शनिवार को अचानक खाना पीना छोड़ दिया था।
सुभ्रांशु का जन्म रॉयल बंगाल टाइगर मनीष और सफेद बाघिन स्नेहा से 25 जुलाई 2014 को हुआ था।
सुभ्रांशु की मौत के बाद चिड़ियाघर में बाघों की संख्या घटकर 25 हो गई है, जिसमें 12 नर और 13 मदाएं शामिल हैं।
Created On :   15 Oct 2019 7:00 PM IST