- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- why rahul is always concentrated on dresses of women
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल के 'शार्ट्स' वाले बयान पर आनंदी बेन बोलीं- क्या महिलाओं की ड्रेस ही देखते रहते हैं राहुल?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरएसएस की महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंद बेन पटेल ने कहा है कि यह बयान उनके सहज संस्कारों को प्रकट करने वाला है। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया क्या राहुल का ध्यान सिर्फ महिलाओं की ड्रेस पर रहता है। क्या वह कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं को भी ड्रेस में देखते हैं? गौरतलब है कि राहुल गांधी ने गुजरात में एक जनसभा के दौरान मंगलवार को जनता से पूछा था कि क्या कभी आपने शाखा में महिलाओं को शॉर्ट्स में देखा है?
राहुल गांधी ने किया महिलाओं का अपमान
आनंदी बेन ने कहा कि राहुल ने पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब महिलाएं गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को देंगी। आनंदी बेन पटेल ने कहा है कि कांग्रेस को तत्काल राहुल के बयान की आलोचना करना चाहिए और महिलाओं से बिना शर्त माफी मागनी चाहिए। राहुल के बयान पर बिफरी आनंदी बेन ने कहा, 'राहुल को मालूम नहीं आरएसएस में महिलाओं के लिए अलग शाखा लगती है और इसमें लाखों महिलाएं भाग लेती हैं।' उन्होंने कहा कि राहुल के बयान के बारे में उन की मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी से भी पूछना चाहिए कि क्या उनके बेटे और भाई ने जो महिलाओं के लिए कहा है वह सही है।
राहुल ने पूछा था संघ में हैं कितनी महिलाएं
गुजरात की एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरएसएस की महिलाओं के बारे में आरोप लगाया था कि बीजेपी और आरएसएस से जुड़े संगठन महिलाओं के साथ भेदभाव करते हैं। गुजरात के अकोटा में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा का मेन संगठन आरएसएस है। कितनी महिलाएं हैं आरएसएस में? कभी शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में? मैंने तो नहीं देखा।’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी महिलाओं के चुप रहने की पक्षधर है। राहुल ने कहा बीजेपी की सोच है कि जब तक महिला चुप रहे, कुछ बोले नहीं, तब तक महिला ठीक है। जैसे ही महिला ने मुंह खोला, सब उसे चुप कराने में लग जाते हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl