सीएए के विरुद्ध प्रस्ताव पास करेंगे : दिल्ली कांग्रेस घोषणापत्र

Will pass resolution against CAA: Delhi Congress manifesto
सीएए के विरुद्ध प्रस्ताव पास करेंगे : दिल्ली कांग्रेस घोषणापत्र
सीएए के विरुद्ध प्रस्ताव पास करेंगे : दिल्ली कांग्रेस घोषणापत्र
हाईलाइट
  • सीएए के विरुद्ध प्रस्ताव पास करेंगे : दिल्ली कांग्रेस घोषणापत्र

नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसमें पार्टी ने यहां सरकार बनाने की स्थिति में नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करने का वादा किया है।

अपने घोषणापत्र के अंतिम कॉलम में, पार्टी ने कहा कि वह दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में इस बाबत प्रस्ताव पारित करेगा और केंद्र को इस अधिनियम को वापस लेने के लिए कहेगा।

घोषणापत्र के मुताबिक, भाजपा द्वारा लाया गया सीएए संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। 21 फरवरी 2020 को कांग्रेस सरकार अनुच्छेद 131 के तहत सीएए की संवैधानिक वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

कांग्रेस संसद में सीएए के पारित होने के बाद से ही इसके खिलाफ रही है। हालांकि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने दावा किया है कि सीएए की अवधारणा मनमोहन सिंह सरकार में लाई गई थी और इसे महात्मा गांधी की इच्छा को पूरा करने के लिए मानवीय आधार पर लाया गया है।

Created On :   2 Feb 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story