ताबड़तोड़ छापों से बौखलाई पीएफआई ने क्या बना लिया है खतरनाक प्लान, बयाथीस के जरिए बदला ले सकता है पीएफआई! जानिए कितना खतरनाक है ये तरीका

Will PFI take violent revenge for the raids, know about Mission Bayathis
ताबड़तोड़ छापों से बौखलाई पीएफआई ने क्या बना लिया है खतरनाक प्लान, बयाथीस के जरिए बदला ले सकता है पीएफआई! जानिए कितना खतरनाक है ये तरीका
राष्ट्रीय जांच एजेंसियों का एक्शन ताबड़तोड़ छापों से बौखलाई पीएफआई ने क्या बना लिया है खतरनाक प्लान, बयाथीस के जरिए बदला ले सकता है पीएफआई! जानिए कितना खतरनाक है ये तरीका
हाईलाइट
  • महाराष्ट्र से बरामद हुई थी बुकलेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ सरकारी एजेंसियां ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं। मंगलवार को देश के अलग-अलग राज्यों से इस संगठन से जुड़े 200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी पीएफआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पिछले हफ्ते हिरासत में लिया जा चुका है। हिरासत में लिए गए लोगों में पीएफआई के चेयरमैन ओमा सलाम का भी नाम शामिल है। ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि पीएफआई भी इन कार्रवाइयों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का मन बना सकता है। अब खबर आ रही है कि ये संगठन बयाथीस का रास्ता चुन सकता है। आइए हम जानते हैं कि ये बयाथीस क्या है?

महाराष्ट्र से बरामद हुई बुकलेट से खुलासा

खबरों के मुताबिक, पिछले दिनों महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते ने मुंबई में एक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता से प्लान-2047 नाम की एक पुस्तिका बरामद की थी। जिसमें कई गंभीर चीजों का खुलासा हुआ और देशभर में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद राष्ट्रीय एजेंसियाें एक्शन में आ गईं। यह छापा पीएफआई व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर देशव्यापी कार्रवाई का हिस्सा था। पीएफआई के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मेगा ऑपरेशन में खुलासा हुआ था कि इस संगठन के पदाधिकारी, सदस्य व मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए ब्रेन वॉश किया जाता है। इन युवाओं को आईएसआईएस जैसे खूंखार आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती थी। 

क्यों हो रही छापेमारी?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी व प्रवर्तन निदेशालय ने पीएफआई के शीर्ष नेताओं और सदस्यों के घरों व कार्यालयों पर दर्ज पांच मामलों के संबंध में छापेमारी की थी। जिसमें इस बात का सबूत मिला था कि इस संगठन के सदस्य आतंकी फंडिंग व प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और लोगों को कट्टरपंथी बनाने के लिए ट्रेनिंग तक देते हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दावा किया कि आरोपी धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंसक और आतंकवादी कृत्यों को करने के लिए प्रशिक्षण देने के लिए शिविर आयोजित कर रहे थे। 

बयाथीस का मतलब मौत का सौदागर 

बताया जा रहा है कि जब्त हुए नोट से पता चला कि पीएफआई की ओर से सरकारी जांच एजेंसियों, बीजेपी व आरएसएस को निशाना बनाने की योजना बनाई जा रही। बुकलेट के मुताबिक, तिहाड़ जेल नई दिल्ली में पीएफआई के वरिष्ठ नेताओं के बंद होने की वजह से पीएफआई कार्यकर्ता नाराज हैं। नोट में आगे कहा गया है कि पीएफआई की ओर से सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। इस तरह पीएफआई ने बयाथीस का रास्ता अपनाया है। बयाथीस एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है मौत का सौदागर या फिदायीन। बयाथीस का मतलब होता है कि बदले के भाव से मरने या मारने की कसम खाई जाती है।

Created On :   27 Sep 2022 2:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story