दिल्ली में सर्दी की शुरुआत, 3-4 डिग्री तक गिर सकता है पारा

Winter begins in Delhi, mercury may fall by 3-4 degrees
दिल्ली में सर्दी की शुरुआत, 3-4 डिग्री तक गिर सकता है पारा
दिल्ली में सर्दी की शुरुआत, 3-4 डिग्री तक गिर सकता है पारा
हाईलाइट
  • दिल्ली में सर्दी की शुरुआत
  • 3-4 डिग्री तक गिर सकता है पारा

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से तापमान का गिरना शुरू हो जाएगा और साथ ही पारे में 3-4 डिग्री तक गिरावट दर्ज किए जाने की भी संभावना है।

विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि रविवार की तुलना में सोमवार की सुबह में कुछ गर्माहट देखी गई। सोमवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार की सुबह यह 11.4 डिग्री रहा। दिवाली के बाद अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान के 26 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंचने की संभावना है।

विभाग ने जानकारी दी कि सोमवार को ²श्यता 1800 मीटर थी, जबकि वातावरण में आद्र्रता 81 प्रतिशत रही।

हालांकि, रविवार को हल्की बारिश होने के बावजूद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में रही, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 490 दर्ज किया गया।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   16 Nov 2020 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story