- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Woman accuses Chhattisgarh Home Minister’s nephew of rape
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़ : गृहमंत्री के भतीजे पर लगा रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR
डिजिटल डेस्क, कोरबा। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के भतीजे शमोद पैकरा पर बलात्कार का आरोप लगा है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और इस मामले की जांच कर रही है। दर्ज एफआईआर में महिला ने शमोध पैकरा के बच्चे की मां होने का दावा किया। इस बच्चे की उम्र दो साल से ज्यादा है। एफआईआर में बताया गया है कि शमोध पैकरा ने 2014 में सूरजपुर जिले में उससे बलात्कार किया था।
पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने कहा, शिकायत के आधार पर पुलिस ने 24 वर्षीय शमोध पैकरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत चेंद्रा पुलिस थाने में छह जुलाई को एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार किया जाना बाकी है और जांच चल रही है। महिला ने दावा किया कि घटना के समय वह नाबालिग थी। जरूरत पड़ने पर आरोपी के खिलाफ प्रासंगिक धाराएं जोड़ी जाएंगी।
Chhattisgarh: Woman was allegedly raped in Surajpur, says, 'We used to study together. He exploited me sexually & said that he'll marry me, but didn't. I got pregnant. He's Home Minister's nephew' SP G.Jaiswal says, 'we've registered an FIR & are investigating the case' (8.7.18) pic.twitter.com/x6xcX8UohW
— ANI (@ANI) July 9, 2018
मिली जानकारी के मुताबिक महिला की शिकायत के अनुसार वह सूरजपुर जिले की रहने वाली है और 2014 में चेंद्रा में रहकर अपनी स्कूली पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान शमोध ने उससे दोस्ती की और कथित रूप से विवाह का वादा करके उसका कई बार यौन उत्पीड़न किया। शमोध गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के बड़े भाई का बेटा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रेप की घटनाओं पर बोले बीजेपी विधायक- भगवान राम भी ऐसी घटनाएं नहीं टाल सकते
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूल में 9वीं की छात्रा से 18 लोग करते रहे गैंगरेप, प्रिंसिपल समेत 6 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: सागर में मासूम से रेप के आरोपी को फांसी की सजा, 46 दिन में आया फैसला
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश : 10वीं की छात्रा को धोखे से बुलाकर किया गैंगरेप, 5 गिरफ्तार