योग गुरु रामदेव हाथी से गिरे, कोई चोट नहीं

Yoga Guru Ramdev falls from an elephant, no injuries
योग गुरु रामदेव हाथी से गिरे, कोई चोट नहीं
योग गुरु रामदेव हाथी से गिरे, कोई चोट नहीं
हाईलाइट
  • योग गुरु रामदेव हाथी से गिरे
  • कोई चोट नहीं

मथुरा (उप्र), 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। हाथी की पीठ पर योग करने के दौरान योग गुरु रामदेव बाबा हाथी पर से गिर गए।

मथुरा के महावन स्थित रामनरेती आश्रम में सोमवार को हुई घटना में योग गुरु को चोट नहीं आई है। लेकिन इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

रामदेव हाथी की पीठ पर योग कर रहे थे, लेकिन जब हाथी चला तो वे उसकी पीठ से नीचे गिर गए। वीडियो में रामदेव को अपने ऊपर लगी धूल उड़ाते हुए और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।

एसडीजे/एएनएम

Created On :   13 Oct 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story