कोलकाता में युवक की कुंए में गिरकर मौत

Youth falls in a well in Kolkatas death
कोलकाता में युवक की कुंए में गिरकर मौत
कोलकाता में युवक की कुंए में गिरकर मौत

कोलकाता, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में शुक्रवार शाम कुएं में गिरे एक युवक की आखिरकार मौत हो गई। शव को शनिवार को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी पुलिस ने दी।

चश्मदीदों का कहना है कि बांसद्रोनी क्षेत्र के कुंए में युवक फिसल कर गिरा था।

युवक को बचाने के लिए शुक्रवार रात से शुरू बचाव कार्य शनिवार सुबह को भी जारी रहा, लेकिन उसे बचाया न जा सका।

पीड़ित मिर्गी का मरीज बताया जा रहा है। उसे बचाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और गोताखोर लगे थे।

पुलिस ने रात को बचाव कार्य रोक दिया था, जिससे पीड़ित के परिवार में आक्रोश है। परिवार का कहना है कि पुलिस के लापरवाही भरे रवैये से पीड़ित सम्राट सरकार की मौत हुई।

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि कुंए से पानी निकालने के लिए दो मोटर लगाए गए थे, लेकिन दोनों मोटर काम नहीं कर रहे थे।

वहीं एक चश्मदीद ने कहा कि दो बार रस्सी के सहारे उसे निकालने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों बार रस्सियां टूट गईं और वह कुंए में जा गिरा।

Created On :   28 Dec 2019 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story