Operation Sindoor: बौखलाए पाकिस्तान को भारत का मुंहतोड़ जवाब, सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया PAK का ताकतवर फाइटजेट F-16

- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनातनी
- पाकिस्तान ने भारत पर किए हवाई हमले
- भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए कई ड्रोन, मिसाइल और फाइटर जेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। बुधवार रात से लेकर अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच कई बार मिसाइल अटैक किए। इस दौरान पाकिस्तान ने भारत सीमावर्ती शहरों पर मिसाइल से अटैक किया, जिसे भारत के एयरडिफेंस सिस्टम एस-400 (सुदर्शन चक्र) ने नष्ट कर दिया। राजस्थान के जैसलमेर में इसने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया है।
बता दें कि F-16 पाकिस्तान का सबसे अपडेटेड फाइटर जेट है जिसे उसने अमेरिका से खरीदा था। इसका रडार सिस्टम 84 किमी के दायरे में 20 टारगेट को पहचान सकता है। ये 15,235 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। F-16 का वजन 9.2 टन है और ये एक बार में 21.7 टन वजन लेकर उड़ सकता है। F-16 की रेंज 4,200 किलोमीटर है यानी एक उड़ान में ये इतनी दूर जाकर हमला कर सकता है। F-16 की रफ्तार 2,145 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
क्या है सुदर्शन चक्र?
भारत का एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 जिसे सेना ने सुदर्शन चक्र नाम दिया गया है वो किसी भी हवाई हमले को नाकाम करने में सक्षम है। इस ताकतवर सिस्टम को रूस से करीब 5 अरब डॉलर में खरीदा गया है। भारत ने इसकी 5 यूनिट मिसाइलों को रूस से खरीदा था। यह एयर सिस्टम इतना ताकतवर है कि एडवांस फाइटर जेट को भी मार गिरा सकती है। इसक साथ ही ये एक साथ 72 मिसाइल छोड़ सकती है।
Created On :   8 May 2025 9:55 PM IST