Operation Sindoor: पाकिस्तान की नापाक कोशिश नाकाम, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया, भारतीय ठिकानों पर हमला फेल

- लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह- भारतीय सेना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के 15 शहरों के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले की साजिश रची, लेकिन भारत के अचूक एयर डिफेंस सिस्टम ने उसकी हर कोशिश को धूल में मिला दिया। जालंधर, जम्मू, भटिंडा, अवंतीपुरा, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, लुधियाना, चंडीगढ़, भुज समेत कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम रही। उल्टा, भारत के जवाबी ड्रोन हमलों ने पाकिस्तान के लाहौर, सियालकोट, रावलपिंडी, कराची जैसे शहरों में तैनात HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया।
पाकिस्तान को बड़ा झटका, HQ-9 सिस्टम बर्बाद
पाकिस्तान का चीनी तकनीक से लैस HQ-9 मिसाइल डिफेंस सिस्टम भारत के ड्रोन हमलों में नेस्तनाबूद हो गया। लाहौर, गुजरांवाला, बहावलपुर, मियांवाली, अटक, चकवाल और कराची जैसे शहरों में तैनात यूनिट्स को भारी नुकसान पहुंचा। इसकी गूंज इस्लामाबाद से बीजिंग तक सुनाई दे रही है। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने गुरुवार तड़के पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और सिस्टम्स को निशाना बनाया, जिसमें लाहौर की एक अहम यूनिट पूरी तरह नष्ट हो गई।
अमृतसर में मिला पाकिस्तान के मिसाइल का मलबा
गुरुवार सुबह अमृतसर के माखन विंडी गांव में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार रात धमाकों की आवाजें सुनी गईं। सेना ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी। सरकार ने बयान जारी कर कहा, "भारत ने पाकिस्तान की हरकत का करारा जवाब दिया। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया।"
7-8 मई की रात को की गई थी कोशिश
पाकिस्तान ने 7 और 8 मई की दरमियानी रात को भी अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, चंडीगढ़, भटिंडा, भुज, फलौदी, उत्तरलाई और नल जैसे सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे। लेकिन भारत के काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें पूरी तरह बेअसर कर दिया। कई जगहों से मलबा बरामद हुआ, जो पाकिस्तान की नाकाम साजिश का सबूत है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी चेतावनी
गुरुवार शाम को MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "अब यदि पाकिस्तान द्वारा तनाव को और बढ़ाने का प्रयास किया जाता है, तो इसका उचित तरीके से जवाब दिया जाएगा और इसलिए निर्णय पूरी तरह से पाकिस्तान को लेना है।"
Created On :   8 May 2025 7:48 PM IST