Operation Sindoor: 'बहाए गए खून के हर एक कतरे का लेंगे हिसाब', ऑपरेशन सिंदूर से पाक PM शहबाज शरीफ ने निकाली भड़ास, भारत को फिर दी गीदड़भभकी

- भारत ने पाकिस्तान पर की एयरस्ट्राइक
- 9 आतंकी ठिकानों को किया नेस्तनाबूत
- पाक पीएम ने भारत को फिर दी गिदड़भभकी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक से नेस्तनाबूत किया। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से राग आलापते हुए कहा कि पाकिस्तान की अवाम के सामने झूठ के पुलिंदे बांधे। शहबाद शरीफ ने गीदड़भभकियां देते हुए कहा कि भारत को एयरस्ट्राइक के परिणाम भुगतने होंगे। अपनी जनता को खुश करने के लिए शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत के एयरस्ट्राइक का बदला लेने के लिए पाकिस्तानी सेना को अपने दुश्मन को घुटने टेकने में सिर्फ कुछ घंटे लगे।
शहबाज शरीफ ने आतंकियों को बताया शहीद
पाकिस्तानी पीएम ने भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक में मारे गए आतंकियों को शहीद बताकर दुनिया के सामने पाकिस्तान को आतंकियों का पनाहगार बता दिया है। पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि भारत के एयरस्ट्राइक में मारे गए लोगों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने देश की सेना, नौसेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है।
बता दें, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया था। शहबाज शरीफ ने अपनी जनता को संबोधित करते हुए उन आतंकियों को शहीद बता दिया। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को करार जवाब दिया है। भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और सऊदी अरब समेत कई प्रमुख देशों से संपर्क किया और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए एयरस्ट्राइक के बारे में जानकारी दी।
भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक
भारतीय सेना ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के मरकज सुभान अल्लाह, मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मरकज तैयबा, सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के महमूना जोया फैसिलिटी, बरनाला में मरकज अहले हदीस में लश्कर के अड्डे और मुजफ्फराबाद के शावाई नाला में उसके शिविर को निशाना बनाया।
Created On :   8 May 2025 12:35 AM IST