- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज ठाकरे ने कहा - आतंकी हमले का...
Mumbai News: राज ठाकरे ने कहा - आतंकी हमले का जवाब युद्ध नहीं हो सकता, पवार बोले - सेना पर पूरा भरोसा

- एयर स्ट्राइक पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
- मनसे अध्यक्ष बोले- पहले से बर्बाद पाकिस्तान को और कितना बर्बाद करोगे
Mumbai News. भारत की ओर से पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करने के बाद मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि आतंकी हमले का जवाब युद्ध नहीं हो सकता है। हालांकि राज पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनके बयान का कोई महत्व नहीं है। पूरा भारत इस कार्रवाई के समर्थन में खड़ा है। पूरी दुनिया भारत की वाह-वाह कर रही है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में राज ने कहा कि सरकार को देश भर में कॉम्बिंग ऑपरेशन करके आतंकवादियों को खोजकर उनके अड्डों को खत्म करना चाहिए। पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक करके लोगों को ध्यान भटकाना और युद्ध की नौबत लाना, सायरन बजाकर मॉक ड्रिल करना कोई विकल्प नहीं हो सकता है। अपने देश भारत की समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं और अब युद्ध का सामना करने के लिए जा रहे हैं। यह कोई उचित बात नहीं है। राज ने कहा कि पाकिस्तान पहले से एक बर्बाद देश है अब और कितना पाकिस्तान को बर्बाद करोगे? राज ने कहा कि आतंकवादियों ने अमेरिका के ट्विन टावर्स पर हमला करके उसको गिरा दिया था। लेकिन अमेरिका ने युद्ध नहीं किया था। इसके बजाय अमेरिका ने आतंकवादियों को मार गिराया था। राज ने कहा कि पहलगाम में भारत के नागरिकों को मारने वाले आतंकियों का खात्मा होना चाहिए। लेकिन हमला करने वाले आतंकियों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पहलगाम में सालों से हजारों पर्यटक जाते हैं। लेकिन वहां पर सुरक्षा क्यों नहीं थी? हमें अंतरमुख होकर आतंकी घटनाओं के बारे में विचार भी करना चाहिए।
सरकार की गलती बतना जरूरी है
राज ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादी हमला होने की घटना के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब में थे। मोदी अपने दौरे को अधूरा छोड़कर दिल्ली लौट आए। फिर वह बिहार में चुनाव प्रचार के लिए गए। इसके बाद मोदी बीकेसी में आयोजित विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्धाटन करने पहुंच गए। फिर उन्होंने केरल में अदाणी के बंदरगाह का उद्घाटन किया। अगर परिस्थिति इतनी गंभीर थी तो मोदी सभी कार्यक्रमों को टाला जा सकता था। इन कार्यक्रमों की आवश्यकता नहीं थी।
मादक पदार्थ से निपटने सरकार
राज ने कहा कि फिलहाल गली-गली में स्कूली बच्चे मादक पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। मादक पदार्थ बच्चों तक कैसे पहुंचते हैं?
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राज ठाकरे
मनसे अध्यक्ष राज के बयान को लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग मंचों पर उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा कि आज आप (राज) मेरे दिल से उतर गए। इसके अलावा कई लोगों ने राज के खिलाफ निजी टिप्पणी भी की है।
एयर स्ट्राइक पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को मिटाने का काम भारत ने करके दिखाया है। यह मेरा भारत है और एक बार फिर करके दिखाया है। पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं अभिनंदन करता हूं।
उद्धव ठाकरे, पक्ष प्रमुख, शिवसेना (उद्धव) ने कहा भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर किए हमले का हमें अभिमान है। पहलगाम में 26 माता-बहनों के सिंदूर को मिटाने वाले आतंकवादियों का खात्मा करके सेना ने बदला लिया है। लेकिन अब भारत में स्लीपर सेल को ध्वस्त करके आतंकवाद को खत्म करने की जरूरत है। भारतीय सेना सभी प्रकार की परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम है। सेना के इस शौर्य को शिवसेना (उद्धव) का सलाम।
शरद पवार, राकांपा (शरद) अध्यक्ष के मुताबिक हर भारतीय को भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है, जो अपनी छाती पर गोलियां खाकर भारत की संप्रभुता की रक्षा करती है। उसी विश्वास को सत्य साबित करते हुए भारतीय वायु सेना ने नौ आतंकवादी ठिकानों पर सफल हवाई हमले करके पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लिया है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर भारतीय सशस्त्र बलों के प्रयासों की सराहना की है और उन्हें बधाई दी है।
Created On :   7 May 2025 10:29 PM IST