Indo-Pak dispute: 'भारत का पानी अब भारत के ही काम आएगा', सिंधु जल समझौता निलंबन पर पहली बार बोले पीएम मोदी, पाकिस्तान पर जमकर साधा निशाना

भारत का पानी अब भारत के ही काम आएगा, सिंधु जल समझौता निलंबन पर पहली बार बोले पीएम मोदी, पाकिस्तान पर जमकर साधा निशाना
  • पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव
  • सिंधु जल समझौता निलंबन समेत भारत ने कई कड़े फैसले लिए
  • बांधों को बंद करके चिनाब के पानी को पाकिस्तान जाने से रोका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया, जिसमें से एक सिंधु जल संधि निलंबन है। मंगलवार (6 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार इस पर पहली बार सार्वजनिक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारत के लिए निर्धारित पानी अब देश के भीतर ही रहेगा और इसका इस्तेमाल किया जाएगा। एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था। अब भारत का पानी, भारत के हक में बहेगा, भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा।"

बता दें कि भारत द्वारा सिंधु जल संधि पर रोक लगाने का पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके अलावा भारत ने चिनाब नदी पर भी बांध के जरिए रोक लगा दी है। इससे पड़ोसी मुल्क पर भारी जल संकट का खतरा मंडरा गया है।

सिंधु जल संधि विश्व बैंक की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एक जल-साझाकरण संधि है, जो कि साल 60 के दशक की शुरूआत में लागू हुई थी। इसके तहत चिनाब समेत कई नदियों के पानी का अधिकतर हिस्सा पाकिस्तान के काम आ रहा था। सोमवार को भारत ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार और सलाल बांध के जरिए पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोक दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक इससे पाकिस्तान में चिनाब नदी का जलस्तर घटकर 22 से 15 फीट तक रह गया है। कई जगहों पर नदी सूखने लगी है। पाकिस्तान ने इस नदी के जरिए कई नहर परियोजनाएं चला रखी हैं। उसकी करीब 3 करोड़ जनसंख्या पानी की जरुरतों के लिए चिनाब के पानी पर ही निर्भर है। यदि पानी रोका गया तो बड़ा जलसंकट पैदा होने का संभावना है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हिलस्टेशन पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई फैसले लिए हैं। दोनों देशों के बीच युद्ध होने की संभावना भी जताई जा रही है। हालांकि भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अभी तक जंग का सहारा नहीं लिया है। इसके बावजूद भी पाकिस्तान खौफ में है। वह तुर्किए समेत कई देशों से बातचीत कर चुका है और सहायता भी ले रहा है। पाकिस्तान को भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई का डर है।

Created On :   7 May 2025 12:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story