भारत के एक्शन से घबराया पाक: सिंधु में खून बहाने वाले बयान से पलटे बिलावल भुट्टो, अब मदद के लिए फैलाए हाथ

- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव
- भारत के एक्शन से बौखलाया पाक
- सिंधु में खून बहाने वाले बयान से मुकरे बिलावल भुट्टो
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ने की संभावना जताई जा रही है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल संधि, पाकिस्तानी वीजा पर बैन, राजनायिकों की वापसी समेत कई अहम फैसले लिए थे। भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान बुरी तरह से तिलमिला गया था। पाकिस्तान के के पूर्व विदेश मंत्री और पीपीपी के मुखिया बिलावल भुट्टो ने भारत को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा। इसके बाद अब भारत के एक्शन को देखते हुए बिलावल भुट्टो के चेहरे पर शिकंज नजर आने लगी है। बिलावल ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांति के लिए तैयार है।
भारत को लेकर बिलावल भुट्टों के बदले सुर
इस संबंध में बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाक की नेशनल असेंबली में कहा, "अगर भारत शांति के रास्ते पर चलना चाहता है तो उन्हें खुले हाथ से आना चाहिए ना कि मुट्ठियों को बंद करके। उन्हें सबूतों के साथ आना चाहिए, ना कि मनगढंत बातों के साथ। आइए हम पड़ोसी की तरह बैठें और सच बोलें।"
वहीं, पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिलावल ने कहा, "यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान के लोग घुटने टेकने के लिए नहीं बने हैं। पाकिस्तान के लोगों में लड़ने का संकल्प है, इसलिए नहीं कि हम संघर्ष पसंद करते हैं, बल्कि इसलिए कि हम स्वतंत्रता पसंद करते हैं।"
आतंकवाद से त्रासद पाकिस्तान
बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान का पहलगाम हमले में कोई हाथ नहीं है, जिसके लिए उसे दोष दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है। पाकिस्तान में विदेशी प्रायोजित आतंकी लगातार खून बहा रहे हैं। पाकिस्तान ने आतंकी हमलों में मारे गए अपने सैनिकों और स्कूली बच्चों को देखा, आतंक को हमसे ज्यादा किसी ने नहीं झेला है।
Created On :   6 May 2025 9:46 PM IST