Pakistan Water Crisis: भारत ने रोका चिनाब नदी का पानी, बगलिहार और सलाल डैम किए बंद, पाकिस्तान में गहराया जल संकट

भारत ने रोका चिनाब नदी का पानी, बगलिहार और सलाल डैम किए बंद, पाकिस्तान में गहराया जल संकट
  • पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक में बढ़ा तनाव
  • भारत ने चिनाब नदी का पानी रोका
  • पाकिस्तान में गहरा सकता है भीषण जल संकट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच भारत ने बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दो बांध सियाल और बगलिहार के गेट बंद कर दिए हैं। इसकी वजह से पाकिस्तान जाने वाला चिनाब का पानी रुक गया है और वाटर लेवल घटकर 15 फीट तक रह गया है।

पेयजल के लिए तरसेंगे 3 करोड़ से ज्यादा लोग

पहले पाकिस्तान में चिनाब का पानी 22 फीट था जो बीते 24 घंटे में 7 फीट तक घट गया। चिनाब के लगातार सिकुड़ने से 4 दिन बाद पंजाब प्रांत के 24 प्रमुख शहरों में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ सकता है। बता दें कि पड़ोसी मुल्क के फैसलाबाद और हाफिजाबाद जैसे बड़े शहरों की 80 फीसदी आबादी चिनाब के पानी पर ही निर्भर है।

भारत द्वारा बांध के सभी गेट बंद करने के बाद से पाकिस्तान में चिनाब के आउटफ्लो डेटा में 83 फीसदी की कमी आई है। 5 मई तक यह 21,675 क्यूसेक से घटकर केवल 3,761 क्यूसेक रह गया। आउटफ्लो का मतलब है कि बांध के रिजर्वायर के माध्यम से छोड़े गए पानी की मात्रा। जब नदी का बहाव मध्यम होता है तो सलाल और बगलिहार बांधों के रिजर्वायर में करीब 4 दिन तक पानी रोका जा सकता है, वहीं जब पानी का बहाव कम होता है तो पानी करीब 15 से 16 दिन तक रोका जा सकता है।

खरीफ की फसलों पर पड़ेगा बुरा असर

सिंधु जल प्राधिकरण ने आशंका जताई है कि भारत के इस कदम से पाकिस्तान की खरीफ की फसलों के लिए 21 फीसदी पानी की कमी हो जाएगी, जिससे उत्पादन में भारी कमी आएगी। यही वजह है कि पाकिस्तानी संसद ने इसे जंग की शुरुआत करार दिया है। वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार चिनाब के बाद अब कश्मीर में किशनगंगा बांध के माध्यम से झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है।

Created On :   6 May 2025 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story