Pahalgam Attack: पाकिस्तान की LoC पर लगातार फायरिंग, भारतीय सेना ने भी दिया मुंह तोड़ जवाब, अब तक कोई घायल नहीं

पाकिस्तान की LoC पर लगातार फायरिंग, भारतीय सेना ने भी दिया मुंह तोड़ जवाब, अब तक कोई घायल नहीं
  • एलओसी पर लगातार फायरिंग जारी
  • भारतीय सेना दे रही करारा जवाब
  • भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पड़ोसी मुल्क लगातार 7 दिनों से एलओसी पर फायरिंग करने पर तुला हुआ है। 30 अप्रैल-01 मई 2025 की रात पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं, भारतीय सेना से भी जवाबी कार्रवाई कर मुंह तोड़ जवाब दिया।

कोई घायल नहीं

आपको बता दें कि, जब से सीसीएस की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े-बड़े फैसले लिए हैं तब से पड़ोसी मुल्क ने LoC पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी है। पाकिस्तानी सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के हर दिन फायरिंग की जा रही है। वहीं, भारतीय सेना भी उन्हें करारा जवाब दे रही है। अब तक किसे के भी घायल होने की घबर सामने नहीं आई है।

अमेरिकी विदेश मंत्री की एस. जयशंकर से बातचीत

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर से फोन पर बात की है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी बात की। इस दौरान शहबाज शरीफ ने रुबियो से एक अपील भी की। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री ने अपील की है कि वह भारत पर अपनी बयानबाजी कम करने और थोड़ा जिम्मेदारी से पेश आने के लिए कहें। पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि भारत, पाकिस्तान को उकसा रहा है जिससे माहौल खराब हो सकता है।

Created On :   1 May 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story