Panchkula News: पंचकुला में सुसाइड केस के शख्स ने चश्मदीद को बताई थी मरने की वजह, कहा- '5 मिनट में मैं भी मर जाऊंगा'

पंचकुला में सुसाइड केस के शख्स ने चश्मदीद को बताई थी मरने की वजह, कहा- 5 मिनट में मैं भी मर जाऊंगा
  • पंचकुला सेक्टर- 27 में सात लोगों के बरामद हुए शव
  • चश्मदीद गवाह ने दिया बयान
  • गाड़ी के अंदर सभी गिरे हुए थे एक दूसरे के ऊपर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के पंचकुला में स्थित सेक्टर- 27 में 7 लोगों ने आत्महत्या की है। वे सभी लोग देहरादून के रहने वाले थे और सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। सभी के शव कार से बरामद किए गए थे। इस सूचना के सामने आने से लोगों को काफी हैरानी हुई है। ऐसे में इस मामले को लेकर एक चश्मदीद पुनीत राणा का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि, कर्ज में होने की वजह से परिवार के सभी लोगों ने जहर खाकर सुसाइड किया है।

चश्मदीद पुनीत ने क्या कहा?

मगंलवार को मीडिया से बातचीत करने के दौरान चश्मदीद पुनीत राणा ने बताया है कि, 'मेरे घर के पास एक गाड़ी खड़ी थी, जिस पर टावर लगे हुए थे। जब हमने कार के पास जाकर देखा तो कुछ लोग गाड़ी के अंदर लेटे हुए थे। हमने उनसे पूछा कि वे यहां पर क्यों लेटे हुए हैं तो उन्होंने कहा कि उनको कोई होटल नहीं मिल रहा है। तो मैंने कहा कि वे गाड़ी वहां से हटा दें। या फिर दूसरी जगह जाकर खड़ी करें।'

इसके बाद चश्मदीद ने बताया कि, 'इस दौरान उसने देखा कि, गाड़ी के अंदर सभी लोग एक दूसरे पर गिरे हुए हैं। जब मैंने अपनी फ्लैश लाइट ऑन की तो देखा कि सभी ने एक दूसरे पर उल्टी कर रखी थी। कार के अंदर से बहुत ही ज्यादा तेज बदबू भी आ रही थी। लेकिन मैंने प्रवीण मित्तल से पूछताछ की और बाहर आने के लिए कहा। गाड़ी से बाहर आने के बाद मैंने तुरंत पुलिस को भी बताया।' इसके बाद जब वो गाड़ी से बाहर आया तो अपना बैलेंस खोने लगा और नीचे गिर गया। फिर उसने कहा कि, 5 मिनट में मैं भी मर जाऊंगा। मेरे ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था। रिश्तेदारों ने भी मदद करने से मना कर दिया था। इसलिए हम सभी ने जहर खा लिया है। चश्मदीद ने आगे बताया कि, वो इतना कहने के बाद ही मर गया था। हालांकि, उसको हॉस्पिटल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया था।

क्यों आए थे पंचकुला?

जानकारी के मुताबिक, पूरा परिवार पंचकुला में आयोजित बागेश्वर धाम (धीरेंद्र शास्त्री) की हनुमंत कथा में शामिल हुआ था। कार्यक्रम से वापस लौटते समय सभी ने खुदकुशी करने का बड़ा कदम उठाया था।

Created On :   27 May 2025 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story