PM Modi Bikaner Visit: राजस्थान के बीकानेर पहुंचे पीएम मोदी, लोगों को किया संबोधित, कहा- 'दुनिया ने देखा कि, सिंदूर जब बारूद बन जाता है तो क्या होता है'

राजस्थान के बीकानेर पहुंचे पीएम मोदी, लोगों को किया संबोधित, कहा- दुनिया ने देखा कि, सिंदूर जब बारूद बन जाता है तो क्या होता है
  • बीकानेर पहुंचे पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने किया लोगों को संबोधित
  • ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (22 मई) को राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी राजस्थान पहुंचकर देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और 26 हजार करोड़ रुपए की जनलकल्याणकारी परियोजनाएं राष्ट्र की समर्पित की हैं। पीएम मोदी का दौरा भी ऐसे समय हुआ है जब बीकानेर से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय ऑपरेशन सिंदूर के तहत नेस्तनाबूत किया था। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए और उनका मनोबल बढ़ाते हुए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 22 अप्रैल का बदला सिर्फ 22 मिनट में लिया था।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

दुनिया भी भारत में हो रहे विकास को देखकर हैरान- पीएम मोदी

बॉर्डर के इलाकों में अच्छी सड़कें बन रहीं- पीएम मोदी

पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया- पीएम मोदी

22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया- पीएम मोदी

मैं देश नहीं झुकने दूंगा- पीएम मोदी

ऑल पार्टी डेलीगेशन को लेकर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

Created On :   22 May 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story